बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जीआरएस इंटर कॉलेज में सनातन धर्म संस्था की ओर से आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव के सतवें दिन मंचन का शुभारंभ भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान के दिव्य आरती से हुआ। श्रीरामलीला में जगद्गुरु वैष्णवाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर का आगमन हुआ। सनातन धर्म संस्था ने उनको सम्मानित किया। रघुवर प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज तेतरी बाजार सिद्धार्थनगर के बच्चों ने पहले प्रसंग में दिखाया की सुग्रीव राज्य संचालन में अपनी प्रतिज्ञा को विस्मृत कर देते हैं। तब बजरंग बली सुग्रीव को दिए वचन की सुधि दिलाकर वानरी सेना एकत्र करने का कार्य करते हैं। वानरी सेना एकत्र होती है और वे सभी दिशाओं में माता सीता की खोज में निकल पड़ते हैं। समुद्र तट पर ही जामवंत ने हनुमान को उनके बल की याद दिलाया। ब्लूमिंग बड्स सीनियर सेकेंडरी ...