बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। विकसखंड क्षेत्र के ग्राम नियामतपुर में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन नवयुवक दुर्गापूजा एवं रामलीला समिति ने मां भगवती के कालरात्रि स्वरूप का विशेष पूजन अर्चन हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ अखंड प्रताप सिंह ने श्रीराम की आरती उतारकर किया। रामलीला में राम भरत मिलाप के मार्मिक व सीताहरण के कारुणिक प्रसंगों का जीवन्त मंचन किया गया । गुरु वशिष्ठ ने ननिहाल से बुलाये गये भरत और शत्रुध्न को राम वनवास और महाराज दशरथ की मृत्यु का समाचार सुनते ही व्यथित हो जाते है। राम को मनाने के लिए चित्रकूट के लिए चल देते है। चित्रकूट में श्रीराम और भरत का भावपूर्ण मिलाप होता है। भरत के बहुत कहने पर भी श्रीराम धर्म के पक्ष में रहते हुए अयोध्या लौटना अस्वीकार कर देते है। राम की चरण-पादुकाओं को शिरोधार्य कर भरत अयोध्या लौटते है और नंदीग्राम मे...