चम्पावत, सितम्बर 29 -- लोहाघाट। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी ने रामलीला से संबंधित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में बच्चों रामलीला से संबंधित कई पात्रों के रूप में गायन और प्रदर्शन किया। तीन से पांच साल आयु वर्ग में अद्वैत पुनेठा प्रथम, मिर्गाश्री फर्त्याल द्वितीय और दिव्यांशु महर तृतीय रहे। छह से आठ साल में रुद्रिका, समृद्धि गड़कोटी, गरिमा पाटनी, नौ से 12 वर्ग में पार्थ बडेला, मानवी जोशी और पूर्णिमा जोशी विजेता बने। निर्णायक सविता रावत, शिवानी बोहरा, अंजलि रहीं। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता, रोहन राजपूत, पिंकी फर्त्याल, प्रकाश राय, राकेश मेहता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...