बिजनौर, सितम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव फैजीपुर खादर में शुक्रवार रात रामलीला मंचन के समय शरारती तत्व द्वारा की गई फायरिंग से सनसनी फैल गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक से घटना में प्रयोग किया गया तमंचा और कारतूस साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया। क्षेत्र के ग्राम फैजीपुर खादर में कई दिन से ग्राम के जूनियर हाई स्कूल में श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार की रात्रि निकटवर्ती ग्राम सलेमपुर खादर निवासी शनि पुत्र वीर सिंह सैनी अपने दो अन्य युवकों के साथ रामलीला मंचन देखने गया था। इस बीच रात्रि लगभग 11:00 बजे उक्त युवक ने अचानक तमंचे से फायरिंग कर दी हालाकि उसका कारतूस मिस हो गया। जिसकी आवाज से मंचन देख रहे ग्रामीणों में खलवली मच गई और कुछ दर्शकों ने उसे दबोचने का प्रयास किया लेकिन वह वहां से भाग खड़ा हुआ। अपने को घिर...