अल्मोड़ा, सितम्बर 18 -- टनकपुर। ज्ञानखेड़ा की उत्तरांचल रामलीला समिति इस बार 43वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। पहली बार बालिकाएं भी रामलीला मंचन में अभिनय करेंगी। इसके लिए पात्रों को तालीम दी जा रही है। पहली नवरात्र से रामलीला शुरू होगी। समिति के अध्यक्ष अंबादत पंत के दिशा निर्देशन पर पात्रों को अभिनय की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। जया चिलकोटी कैकई और राशि गड़कोटी सूर्पनखा की भूमिका निभाएंगी। तालीम में हरिओम सेठी, चंद्रशेखर गहतोड़ी, अमर सिंह अधिकारी, नारायण चिलकोटी, मुकेश जोशी, जगदीश उप्रेती सहयोग दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...