सीतापुर, नवम्बर 6 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव के अवसर पर गुरुवार दोपहर सूर्यकुंड तीर्थ स्थल हरगांव पर आयोजित रामलीला में श्रीराम गोपाल सेवा समिति वृंदावन धाम मथुरा के कलाकारों द्वारा नारद मोह नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कलाकारों ने नारद जी के मोह, अहंकार और भगवान विष्णु द्वारा किए गए उनके उद्धार का प्रसंग बड़े ही प्रभावशाली संवादों और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। मंडल अध्यक्ष स्वामी शिव प्रसाद त्रिवेदी का भक्तिमय संगीत और जीवंत संवादों ने समा बांध दिया।इ स अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा, सुभाष जोशी, सभासदगण तथा नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...