महोबा, नवम्बर 16 -- कुलपहाड़, संवाददाता। रामलीला में धनुष यज्ञ की लीला का कलाकारों के द्वारा शानदार मंचन किया गया। शिवधनुष के टूटते ही जय श्रीराम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। सीता स्वयंवर में भक्त जमकर थिरके। सुगिरा गांव में श्रीराम लीला महोत्सव के द्वारा रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है। राजा जनक ने सीता के विवाह के लिए स्वयंवर आयोजित किया जिसमें दूर दूर से राजकुमार और राजाओं ने हिस्सा लिया। कोई भी राजा धनुष को हिला तक न सके जिसके बाद जनक विलाप कर कहने लगे कि यह धरती वीरों से खाली हो गई है।तब लक्ष्मण ने क्रोध किया। बाद में प्रभू राम ने गुरु की आज्ञा के बाद धनुष को तोड़ दिया। धनुष भंग होते ही जय श्रीराम के जयकारें लगने लगे। रामलीला में कलाकारों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...