मैनपुरी, नवम्बर 8 -- किशनी। ग्राम कृपालपुर में रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गुरुवार की रात धनुष भंग की लीला हुई तो चहुंओर जयकार का उद्घोष गूंज उठा। सपा नेता डा. वैभव यादव ने फीता काटकर और भगवान के स्वरूपों की आरती कर शुभारंभ किया। अतिथियों का माला पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। रावण-वाणासुर संवाद काफी रोचक रहा। भगवान राम से जैसे ही धनुष टूटा चारों तरफ जय-जयकार होने लगी। भगवान राम ने सीता माता को वरमाला पहनाई। नशेबाज पुत्र के विरुद्ध दी शिकायत किशनी। गांव मकौआ निवासी मोरश्री पत्नी शोभाराम यादव ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र झगड़ा करता है और नशेबाज है। गुरुवार की रात के घर के कमरे और मंदिर में पुत्र ने आग लगा दी जिससे अनाज, कपड़े आदि जलकर राख हो गए। मामले की जानकारी डायल...