बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- नगर में आदर्श श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही रामलीला में तीसरे दिन कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से रामायण की महत्वपूर्ण लीलाओं का मंचन किया। इस अवसर पर जानकी जन्म और ताड़का वध की मनमोहक झलकियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। मंचन की शुरुआत में लंकापति रावण के कहने पर उसके अनुचरों मारीच और सुबहु ने ऋषि-मुनियों के यज्ञ व धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न डाला। रामलीला मंचन के दौरान कलाकारों के अभिनय, वेशभूषा और संवाद ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे पंडाल में जय श्रीराम के उद्घोष गूंज उठे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप, महेश प्रजापति, सुंदर कश्यप, गणेशी अग्रवाल, प्रवेश चंद अग्रवाल, अनिल वाल्मीकि आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...