मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- नगर के मंदिर पोड़ाखेड़ा पर गुरुवार रात सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रही श्री रामलीला में बड़ी तादात में श्रद्धालु पहुंचे। इस बीच कलाकारों ने रामलीला का सुंदर मंचन किया। श्रद्धालु रामलीला का मंचन देखकर भाव विभोर हो गए। मंदिर पोड़ाखेड़ा पर चल रही रामलीला में ऋषियों के यज्ञ में खलल पैदा कर रहे राक्षसों का वध करने के लिए ऋषि मुनि राजा दशरथ के पास पहुंचे और अपनी व्यथा को बताया। उन्होंने दोनों पुत्रों को राक्षसों के वध के लिए मांगा तो राजा दशरथ बड़ी अचरज में पड़ गए की। राम लक्ष्मण को राक्षसों के वध के लिए किस तरह से भेजे। लेकिन वह ऋषि मुनियों की बात को नहीं टाल सके। उन्होंने राम लक्ष्मण को ऋषियों के साथ भेज दिया। जहां उन्होंने ताड़का राक्षसी का वध किया। इसके अलावा राम कथा में अहिल्या उद्धार की रामलीला का भी म...