पिथौरागढ़, दिसम्बर 4 -- बेरीनाग। लोहाथल में श्री बासुकीनाग रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का मंचन जारी है। नौवें दिन रामलीला का शुभारंभ कृष्ण गोपियों के सुन्दर नृत्य के साथ हुआ। बाद में कलाकारों ने हनुमान मिलन, रावण मंदोदरी संवाद, विभीषण शरणागत, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण को शक्ति लगने तक की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान मुख्य आकर्षण का केन्द्र अंगद रावण संवाद रहा, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। लीला का संचालन लक्ष्मण सिंह कार्की ने किया। यहां अध्यक्ष ललित कार्की, व्यवस्थापक मोहन सिंह, संतोष कार्की, मनोज कार्की, पप्पू कार्की, हरीश चुफाल, पूर्व कमेटी अध्यक्ष केदार सिंह, नारायण सिंह, मेकअप मास्टर धीरज जोशी, संगीत निर्देशक महेश जोशी, नितिन कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...