लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवम कुमार की अध्यक्षता में पढुआ थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में रामलीला कार्यक्रम के मंचों पर इस बार गानों पर नृत्य पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। बगैर अनुमति मनमाने ढंग से धार्मिक आयोजनों के मंचों पर अश्लील नृत्य करवाने वाले आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बैठक में नवरात्रि और दशहरा पर्व पर आयोजित होने वाले सभी धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। सीओ शिवम कुमार ने नवरात्रि पर गांवों में सजने वाले दुर्गा पूजा पंडालों पर चर्चा करते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान निकलने वाली शोभा यात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएं। साथ ही आयोजक विशेष सावधानी बरतें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को नदी और तालाबों के निकट न जाने द...