पिथौरागढ़, सितम्बर 16 -- गंगोलीहाट। श्रीमहाकाली दरबार रामलीला कमेटी व सांस्कृतिक मंच की ओर से प्रसिद्ध महाकाली मंदिर परिसर में नवरात्रि में आयोजित होने वाली रामलीला मंचन की तालीम जारी है। मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल व सहनिर्देशक किशन उप्रेती ने बताया कि अभिनय करने वाले सभी पात्रों का चयन कर लिया गया है। इस बार अभिनय में क्षेत्र की कई बालिकाएं विभिन्न पात्रों का अभिनय प्रस्तुत करेंगी। कहा कि कमेटी की अंतिम बैठक में सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। प्रशिक्षण में सचिव गजेंद्र रावल ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावल, ललित उप्रेती, धीरेंद्र बिष्ट, प्यारे लाल साह, दिनेश बिष्ट, भगवत रावल, प्रकाश लाल शाह, दीपक जोशी हारमोनियम वादक विशाल सोरियाल ,तबला वादक प्रियांशु कुमार आदि सहयोग दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...