गाज़ियाबाद, अगस्त 27 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा सेक्टर सात स्थित रामलीला स्थल पर बुधवार को भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर धार्मिक रामलीला समिति ने कराया। इस दौरान भगवान श्रीराम एवं प्रभु हनुमान के जयकारों से प्रांगण गूंज उठा। समिति के चेयरमैन नरेंद्र भरद्वाज ने बताया कि रामलीला का आयोजन 20 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा, जबकि रावण दहन दो अक्टूबर को किया जाएगा। मंचन मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकार करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा, सुशील उपाध्याय, महेश भारद्वाज, विनोद एमजी, अमित किशोर, गिरीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...