बदायूं, अक्टूबर 4 -- रामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से भरत मिलाप लीला मंचन का आयोजन किया गया। सर्राफा बाजार में भगवान श्रीराम, भरत से गले मिले। तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू छलक आए। बाजार में भीड़ के मद्देनजर पुलिस की भी व्यापक व्यवस्था रही। जिसके बीच लीला का मंचन संपन्न कराया गया। शहर में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से रामलीला का आयोजन किया गया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमानजी के साथ नवाब नौबत राय मंदिर से होते हुए भरत मिलाप गली पहुंचे। वहां के बाद सराफा बाजार में भरत मिलाप कार्यक्रम का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। इस दौरान राम और भरत की दो शोभायात्रा निकाली गईं। जिसमें झांकियां और काली अखाड़े भी शामिल रहे। एक जगह जाकर दोनों यात्राओं का मिलन हुआ और...