हापुड़, अगस्त 12 -- आगामी रामलीला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को रामलीला मैदान में लगने वाले बाजार का ठेका छोड़ा गया। जिसमें गढ़ नगर के साथ-साथ आसपास के कस्बों और गांवों से आए ठेकेदारों ने भाग लिया। ठेका लेने के लिए सभी प्रतिभागियों से जमानत राशि के रूप में दो-दो लाख रुपये जमा कराई गई। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुली बोली की प्रक्रिया आयोजित की गई। बोली के दौरान ठेकेदार रोहित आर्य ने सबसे ऊंची बोली लगाकर बाजार का ठेका अपने नाम कर लिया। ठेका मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार रामलीला महोत्सव में आने वाले दर्शकों को बेहतर सुविधाएं और सुव्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रूपेश पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पिंकी त्यागी, कोषाध्यक्ष सतवीर चौहान, कार्यवाहक अध...