टिहरी, नवम्बर 14 -- तीर्थनगरी देवप्रयाग के श्री रघुनाथ मंदिर में आयोजित शीतकालीन रामलीला में रावण का विभीषण को लंका से निकालने, वानर सेना का समुद्र पर सेतु बांधने व रामदूत अंगद का रावण को समझाने व उसके दरबार में पांव जमाने के रोमांचक प्रसंगों का मंचन हुआ। पूरण प्रकाश व विजय कोटियाल के संगीत में खूब रंग जमाया। राम (आदित्य डंगवाल), रावण (शंकर जोशी), विभीषण( सर्वेश सयाना), अंगद( रितिक बडोला ) के अभिनय ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...