बदायूं, अक्टूबर 2 -- नगर में चल रही रामलीला देख रहे युवक की कस्बे के ही तीन युवकों ने पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल का आरोप है कि हमलावरों ने उस पर चाकू और ब्लेड से भी हमला किया। कस्बे के ही मोहल्ला श्री नारायणगंज निवासी प्रवेश पुत्र विक्रम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह बीती रात कस्बे के रामलीला मैदान पर चल रहे रामलीला मंचन को देखने गया था। वहीं कस्बे के ही तीन युवकों से मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...