रामपुर, सितम्बर 14 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबाबत निवासी विशाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते मंगलवार को वह क्षेत्र के ग्राम कूप में चल रही रामलीला देखने के लिए गया था। इसी दौरान उसने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को गांव में स्थित एक दुकानदार के सामने खड़ा कर उसके संज्ञान में डालते हुए चला गया था।आरोप है कि उसने बाइक खड़ी करते हुए दुकानदार को बोला था की ध्यान रखना। दुकानदार परिचित था इसलिए वह बेफिक्र होकर रामलीला देखने चला गया। जब वह रामलीला देखकर वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। जिसको लेकर उसने दुकानदार से अपनी मोटरसाइकिल के बारे में पूछा तो दुकानदार उस के साथ लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जिस पर उसे शक हुआ की मोटरसाइकिल गायब करने में उसी का हाथ हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया ...