संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर। एक सप्ताह पूर्व रामलीला देखने गई किशोरी को गांव का युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया। पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 16 नवंबर को घर से शाम चार बजे क्षेत्र के एक गांव के मंदिर पर रामलीला देखने गई थी। वहीं से गांव का रहने वाला युवक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया। काफी खोजबीन की,लेकिन बेटी का पता नहीं चला। जब आरोपी युवक के घर पूछताछ करने गई तो उसके पिता ने कहा कि बेटा कहां है,उसे पता नहीं है। पीड़ित मां ने आशंका जताया कि उसकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्जकिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...