चम्पावत, सितम्बर 14 -- लोहाघाट। नगर में 125 वें वर्ष में प्रवेश करने वाली रामलीला को लेकर नृत्य ऑडिशन किया गया। इस दौरान कई वर्गों में नृत्य का ऑडिशन लिया गया। रविवार को रुमझुमा के निदेशक और रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता पर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने ऑडिशन का शुभारंभ किया। रुमझुमा के डांस डायरेक्टर रोहन सिंह राजपूत के नेतृत्व में चार वर्गों में नृत्य ऑडिशन लिया गया। निदेशक मेहता ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों की रामलीला के बाद तीन, चार और पांच अक्टूबर को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला स्तर से भी रामलीला की टीम बुलाई जाएगी। निर्णायक राकेश मेहता, पिंकी फर्त्याल, रवीना अधिकारी, अंजली विश्वकर्मा रहीं। संचालन प्रकाश राय ने किया। इस मौके पर संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, सचिन जोशी, मुकेश ...