नोएडा, अगस्त 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट द्वारा रविवार को राधा कृष्ण पार्क में 2025 की रामलीला का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों के परिवार, क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न सोसाइटी के एओए प्रतिनिधि आदि सम्मिलित हुए। महर्षि वेद वेदांग पाणिनि गुरुकुल से पधारे गुरु रविकांत दीक्षित और बटुक ब्राह्मणों ने विधिवत पूजन करवाया व ट्रस्ट के सदस्यों ने धर्म ध्वज लगा कर सफल रामलीला आयोजन का संकल्प लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आठवीं रामलीला इस स्थान पर ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जाएगी, जो कि पहले से भव्य रहेगी। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव और प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष दशहरे पर विशेष लेज़र जनरेटेड ग्राफिक्स का ...