अल्मोड़ा, सितम्बर 20 -- विभिन्न स्थानों पर रामलीला की तैयारियां चल रही हैं। गनाई मुख्य बाजार में 22 सितंबर से रामलीला शुरू होनी है। वहीं, चांदीखेत व रामपुर में नई कमेटियों का गठन किया गया। रामपुर में नारायण दत्त उप्रेती अध्यक्ष, चांदीखेत में नंदन सिंह कुमैया अध्यक्ष, अशोक गोस्वामी व्यवस्थापक, महेश कुमैया कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण गिरि उपाध्यक्ष व गोपाल गिरी, वीरेंद्र कुमंया, प्रताप कुमंया , कुबेर सिंह,पनी राम, मोहन सिंह, जीवन मेहरा ,हिम्मत गिरी, खुशाल सिंह,मोहन सिंह, भोपाल गिरी संरक्षक मंडल के सदस्य बने। रामपुर बैठक में प्रकाश रावत, हीरा सिंह बिष्ट, जगत सिंह राही, पान सिंह, किरन नेगी, नंदन मेहरा, लीला संगेला जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...