गंगापार, दिसम्बर 3 -- श्री रामलीला मंचन कमेटी करछना के कलाकार व संरक्षक बाबादीन के निधन से कलाकारों में शोक है। कमेटी सदस्यों और ग्रामीणों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया। वरिष्ठ संरक्षक लालजी सिंह ने बताया कि बाबादीन जूनियर कलाकारों को सदैव प्रोत्साहित करते थे और रामलीला की बारीकियां समझाने में अग्रणी रहते थे। उनके अचानक निधन से कमेटी को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक व्यक्त करने वालों में डीआर सिंह, सुरेश सिंह, सुनील द्विवेदी, राकेश सिंह, राजू सिंह, कुंवर सिंह, विपिन सिंह, दादू सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...