जौनपुर, सितम्बर 16 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद श्री रामलीला कमेटी मोहल्ला गुड़हाई मुंगराबादशाहपुर की तरफ से 17 सितम्बर से रामलीला शुरू होने की सूचना के लिए सोमवार देर शाम को झांकी निकाली गई। संकटमोचन हनुमान जी की आरती उतार कर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपति नाथ मुन्ना, डायरेक्टर लाल बहादुर सिंह और राजीव कुमार गुप्त ने रथ को रवाना किया। रथ पूरे नगर में भ्रमण करके रामलीला शुरू होने की जानकारी लोगों को दी। रामलीला के स्थानीय कलाकार रथ पर रामलीला करते चल रहे थे। कलाकारों की प्रस्तुति को लोगों ने सराहा। लोगों को 17 सितंबर बुधवार से रामलीला शुरू होने की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...