बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान सोमवार को श्री रामलीला एवं रासलीला महोत्सव के तहत रावण का मूड निकाल गया। इससे पूर्व पूर्व नगर के आचार्य बृजेश शर्मा के सानिध्य में बुजुर्ग समाजसेवी रामनिवास भगत ने भूमि पूजन किया। रावण का मूड रामलीला मैदान से शुरू होकर महादेव चौराहा, रेलवे रोड, पैठ चौराहा, बड़ा बाजार, घंटाघर होता हुआ अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इसी के साथ नगर में रामलीला महोत्सव की सुग बुगाहट शुरू हो गई। आयोजकों ने बताया कि आगामी बुधवार से गणेश पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हो जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, महामंत्री विनोद खन्ना, मयूर, विनीत, महेश गुप्ता, डब्बू, पंकज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...