शामली, सितम्बर 24 -- कस्बे में सोमवार को रामलीला महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर किया। सबसे पहले चौक बाजार में रामलीला का विधिवत शुभारंभ हुआ, इसके बाद ठाकुरों वाली रामलीला का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। उन्होंने त्याग, मर्यादा, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी। राम के चरित्र से हमें यह सीख मिलती है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और कर्तव्य का पालन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि रामलीला जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति की जीवंत परंपरा को न केवल संजोए रखते हैं ब...