अमरोहा, अगस्त 14 -- रस्सी से गला घोटकर संभल के कलाकार की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। सोमवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के करनपुर-भूतखदेड़ी के जंगल में युवक का शव पड़ा मिला था। गले में नायलॉन की रस्सी कसी हुई थी। सीओ के बाद एएसपी ने मौका मुआयना किया था। करीब नौ घंटे बाद शव की शिनाख्त जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव पंवासा निवासी आशीष पुत्र हरि सिंह कश्यप के रूप में हुई थी। दो बहनों का इकलौता भाई आशीष जागरण पार्टी व रामलीला में महिला पात्र का अभिनय करता था। वह रविवार शाम हसनपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि आशीष की हत्या के मामले में उसकी बहन पुष्पा की तहरीर प...