गाजीपुर, जनवरी 12 -- गाजीपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अति प्राचीन रामलीला कमेटी (हरिशंकरी) की ओर से रविवार को लंका मैदान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सामाजिक सेवा कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें 300 से अधिक जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण के लिए पहले ही आधार कार्ड के माध्यम से लगभग साढ़े तीन सौ जरूरतमंदों का पंजीकरण किया गया था, जिनमें अधिकांश महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला प्रचारक प्रभात कुमार रहे। उन्होंने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि महिला समाज की निर्माता होती है और परिवार में संस्कार देने में माता की भूमिका सर्वोपरि है। साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय, सेवा भावना और जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी विचार रखे। इस अवसर पर नगर ...