रुडकी, जुलाई 23 -- श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी लक्सर द्वारा रामलीला के मंचन को लेकर मंगलवार देर शाम खुली बैठक बुलाई गई। इसमें सभी की सहमति से विशाल चौधरी को रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है। उनके अलावा वेदांत चौधरी को महामंत्री और मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी दी गई है। श्री सनातन धर्म सभा रामलीला कमेटी की बैठक में सुंदरकांड का पाठ करके प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद 2025 में रामलीला के मंचन को लेकर नई कार्यकारिणी बनाने पर विचार किया गया। पूर्व अध्यक्ष ने विशाल चौधरी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में मौजूद बाकी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसका अनुमोदन किया गया। साथ ही वेदांत चौधरी को रामलीला कमेटी में महामंत्री और मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष विशाल च...