संभल, अगस्त 17 -- नगर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को सूरज प्लाजा स्थित डॉ. अरविन्द गुप्ता के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें महासभा के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने रामलीला कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा। जिसमें विचार विमर्श किया। उसके बाद में अनंत अग्रवाल को अध्यक्ष व वैभव गुप्ता को प्रबंधक मनोनीत किया गया। साथ ही कमलकांत तिवारी ने नवमनोनीत अध्यक्ष एवं प्रबंधक से एक सप्ताह में श्रीरामलीला कमेटी गठित करने की बात कही। बैठक में डॉ. यूसी सक्सेना, सुभाष चन्द्र शर्मा, संजय सांख्यधर, परीक्षित मोगिंया, दुर्वेश सैनी, निखिल शर्मा, अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...