कोटद्वार, अगस्त 21 -- इस वर्ष की रामलीला मंचन के लिए दुगड्डा रामलीला कमेटी की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। कार्यकारिणी में प्रदीप बडोला को अध्यक्ष चुना गया है। मौके पर तय किया गया कि दुगड्डा रामलीला कमेटी की ओर से लीला का 125वां मंचन 20 सितंबर से किया जायेगा। इस संबध में मंगलवार देर शाम को कमेटी की दुगड्डा में आयोजित बैठक में रामलीला कमेटी का गठन करते हुए अध्यक्ष के अलावा विनायक नेगी, सौरभ गुप्ता, बृजमोहन रावत और वीरेंद्र शाह को उपाध्यक्ष, राहुल जैन को महासचिव, दीपक ध्यानी को कोषाध्यक्ष, योगेंद्र बिष्ट को मुख्य व्यवस्थापक, वीरेंद्र नेगी व जयेंद्र सिंह को सह व्यवस्थापक और संजीव कपूर, विपिन गर्ग, संजीव कोटनाला और आशीष राजपूत को निर्देशक चुना गया। तय किया गया कि लीला का 125वां मंचन 20 सितंबर से किया जायेगा और इसके लिए रिहर्सल शीघ्...