बदायूं, जनवरी 23 -- उझानी, संवाददाता। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बैंडबाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकल गई। गुरुवार की दोपहर नगर के बड़े महादेव मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ नेता अमित प्रताप सिंह ने नारियल तोड़कर और रामललि की झांकी का तिलक कर शुभारंभ किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल महिला पुरुष और बच्चे शामिल रहे। भक्तों ने जय श्रीराम के नारे से माहौल भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में शामिल डीजे में संचालित श्रीराम के भक्ति भजनों पर युवा थिरकते हुए नजर आए। यह शोभायात्रा नगर के बिल्सी रोड स्थित बड़े महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर, महाराणा प्रताप चौक, अंबडेकर चौराहा, बाजार कलां मोहल्ला, बिहारीजी मंदिर, साहूकारा, आफाक तिराहा,कछला रोड, पुरानी अनाज मंडी, स्...