बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। भाकपा के पूर्व अंचल सचिव तेल्हाड़ा थाना के हैदरपुर गांव निवासी रामलखन पासवान को पार्टी के प्राथमिक सदस्य पद से हटाया गया। जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद व जिला कमेटी सदस्य चन्देश्वर चौधरी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि श्री पासवान लगातार तीन वर्षों से पार्टी का अपनी सदस्यता का नवीकरण नही कराया है, जिसके कारण वे पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं। लेकिन वे आम जनता को अभी भी कम्युनिस्ट पार्टी का सदस्य बताकर पार्टी को गुमराह कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...