गंगापार, मई 2 -- रामराज्य की अवधारणा को लेकर गोस्वामी तुलसीदास जी की परिकलन को साकार करने के लिए रामराज्यम कार्यकारिणी का गठन किया गया। समिति के सदस्यों की बैठक खुरमा गांव में आयोजित की गयी। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि सत्य प्रकाश पांडेय सचिव, रवि शंकर पांडेय उपाध्यक्ष, उमेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष, रमा शंकर पांडेय, आशीष तिवारी, विष्णु धर द्विवेदी, पवन कुमार सिंह, जलेंद्र प्रताप सिंह, आत्मदेव पांडेय, संतोष शुक्ल सदस्य बनाये गये। समिति का काम क्षेत्र व समाज में गोस्वामी तुलसीदास जी की परिकल्पना को साकार करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...