प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज के शृंग्वेरपुर धाम से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या तक जाने वाली रामरज यात्रा रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह चिलबिला स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने पूजन कर आरती उतारी। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा को आगे के लिए रवाना किया। रामरज यात्रा में शामिल लोग रविवार रात को चिलबिला के सई नदी तट पर रात्रि विश्राम के लिए रुके थे। सोमवार सुबह स्नान और पूजन के बाद यात्रा चिलबिला हनुमान मंदिर पर पहुंची तो वहां समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में पहले से मौजूद श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। रामरज यात्रा का पूजन कर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर अयोध्या के लिए रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोकभारती के पूर्व कैप्टन सुभाष ओझा को श्रद्धालुओं ने माला पह...