गंगापार, जुलाई 7 -- रामयश पीजी कॉलेज मलाक बलऊ नवाबगंज में सोमवार को प्रबंधक संगम मिश्र ने पौधरोपण अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, अभिभावकों, कर्मचारियों व छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए संकल्प दिलाया। एनसीसी, एनएसएस के छात्रों ने पौधरोपण कर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया। एनएसएस अधिकारी विवेक मिश्र ने बताया कि पेड़ ही जीवन है इसलिए एक पौधा जरूर लगाएं। प्राचार्य डॉ. विकास कुमार प्रभात ने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग अपने अपने घर के अगल बगल पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का काम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...