लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- नगर के मोहल्ला कुम्हारन टोला स्थित अखाड़ा मृत्युंजय नाथ मंदिर से रामजी की बारात बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ निकाली गई। कथा व्यास के रूप में श्री धाम वृंदावन से पधारे राधिका शरण जी महाराज, राधा किशोरी जी और शिव-श्याम किशोरी जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रामजी की बारात को रवाना किया। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उमंग के साथ भाग लेकर नगर का वातावरण भक्ति-मय बना दिया। बारात अखाड़ा मृत्युंजय नाथ मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद निकली और नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी। रास्तेभर जयकारों और भजन-कीर्तन की गूंज ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। आयोजकों ने बताया कि आज 22 नवंबर को अखाड़ा म...