सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- सीतामढ़ी। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा सोनबरसा व लोहिया समाज के तत्वावधान में रविवार को महान समाजवादी नेता तथा चिंतक डा.राममनोहर लोहिया की58वीं पुण्य तिथि सोनबरसा प्रखंड के जयनगर गांव में मनाई गई।जहां किसान नेताओं तथा सैकड़ो ग्रामीणों ने डा.लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलिअर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।अध्यक्षता मोर्चा संयोजक अरूणेन्द्र प्रसाद ने की। मौके पर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा उतर बिहार के संयोजक प्रो आनन्द किशोर ने कहा कि लोहिया संपूर्ण आजादी,समता,अन्याय के विरुद्ध जेहाद और समाजवाद की फिजा थे।लोहिया शासकों तथा सत्ताधारियों के लिए आतंक,गरीबों के लिए हौसला,गिरे हुओं के प्रेरणा,बेजुबानों के लिए वाणी तथा शक्तिहीनों के लिए शक्ति थे।आज लोहिया नही हैं परन्तु उनका झकझोडने वाला विचार अभी जिन्दा है।आज देश में ...