रामनगर, सितम्बर 9 -- रामनगर, संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन रामनगर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीएनजी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की रिक्त सीटों पर प्रवेश देने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन देकर मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि छात्रों की मांग पर विवि ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। छात्रों ने महाविद्यालय में प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा निदेशालय व कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। इसमें दो दिनों के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव विकास कुमार, चेतन पंत, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ रामनगर सुमित लोहनी, तालिब हुसैन, दीपक सिंह रावत, विजय बिष्ट, व...