अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या। रामनगरी के विभिन्न मठ-मंदिरों से विवाह पंचमी पर निकलने वाली राम बारात को लेकर जिला पुलिस की ओर से हर बारात के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की पिकेट लगाई गई है। जिसको संबंधित मंदिर से राम बारात के निकलने से लेकर वापस मंदिर तक पहुंचने के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। प्रमुख मठ-मंदिरों और चौक-चौराहों तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर पहले से पुलिस और पैरामिलेट्री फ़ोर्स की पिकेट लगाई गई है। ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर गली-मोहल्लों में लगाई गई बैरिकेडिंग को खोल दिया गया है और अगवागमन करने दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...