हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। लालकुआं के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। हल्द्वानी के व्यापारी दीपक माहेश्वरी को संगठन का रणनीति सलाहकार बनाया गया है। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इन नियुक्तियों से संगठन को मजबूती मिलेगी, क्योंकि दोनों ही पदाधिकारियों को व्यापार और सामाजिक कार्यों का व्यापक अनुभव है। इस अवसर पर संगठन के संयोजक धर्म यादव, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा, महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...