आगरा, अगस्त 25 -- गांव रफातपुर के राशन डीलर रामबाबू घर में सोए हुए थे। रात डेढ़ बजे उनके मोबाइल की घंटी बजी। मोबाइल उठाया और कान पर लगाए तो उनके होश उड़ गए। बुलंदशहर से फोन पर बताया कि गांव के लोगों का ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया। ट्रैक्टर में सवार लोगों में कईयों की मौत हो गई और काफी लोग घायल इधर-उधर पड़े हैं। यह खबर सुनकर रामबाबू के पैरों तले धरती खिसक गई। जैसे-तैसे खुद को संभाला और गांव में लोगों के दरवाजे खटखटाए। मृत लोगों और घायल लोगों के परिवार के लोगों को जगाया। परिवार के लोगों को पता चला तो महिलाओं में चीख पुकार मच गई। रफातपुर के लोगों ने मिल्कनिया गांव में रिश्तेदारों के यहां फोन किए तो वहां भी सुनकर लोग घबरा गए। एक दूसरे को फोन करके दोनों गांवों के लोगों ने अपने परिचितों से 10 कारों का इंतजाम किया और इनमें सवार करीब 90 लोग बु...