कानपुर, जनवरी 5 -- रामबाग सीसामऊ युवा एकता समिति के 19 वें हनुमानोत्सव में सोमवार को अखंड रामायण के पाठ का समापन और शाम के समय सुंदर राजगद्दी का आयोजन किया गया। राजगद्दी में सुविख्यात भजन गायक विवेक तिवारी ने अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी पिंटू और महामंत्री गोपाल तिवारी ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे विशाल भंडारा और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यहां क्षेत्रीय पार्षद गोविंद शुक्ला, समाजसेवी सुशील श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष गोविंद दादलानी, विशाल सक्सेना, उपेंद्र कुमार, अभय शुक्ला, शिवकुमार मिश्रा, वेदांत शुक्ला, शंकर शुक्ला, राकेश गुप्ता, ऋषि सोनकर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...