अलीगढ़, सितम्बर 22 -- रामबरात विवाद के आरोपी दबोचे आरोपियों को पुलिस हिरासत में देखने के बाद ही बाजार बंदी का फैसला किया िनरस्त n भ्रमण के दौरान दरवाजे पर झांकी रोकने को लेकर हुआ था विवाद n अध्यक्ष ने मारपीट, जानलेवा हमला, व लूट का मुकदमा दर्ज कराया पिसावा, संवाददाता। कस्बा में राम बरात के दौरान एक झांकी को रुकवाने की बात को लेकर हुए झगड़े में पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिसके चलते व्यापारियों ने बाजार बंदी के प्रोग्राम को निरस्त कर दिया गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित चौधरी के नेतृत्व में व्यापारी रविवार को दस बजे बाजार बंद करने के लिए एकत्रित हो रहे थे, इसी दौरान थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने व्यापारियों के बीच पहुंच आरोपियों को हिरासत में लेने की बात कही गई, तो व्यापारियों ने आरोपियों को दिखाए जाने की मांग की। जिस पर थ...