हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रामपुर रोड पर दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक पक्ष के कार चालक ने रौब दिखाते हुए अपने कुछ साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे एक युवक ने कहासुनी के बीच दूसरे कार सवार चालक की कनपटी पर रिवॉल्वर तानी और फिर हवा में फायर झोंक दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फायर झोंकने वाले पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...