गाजीपुर, मई 26 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जुड़ी सिधौना से बिहारीगंज सड़क(गोमती डाइवर्जन मार्ग) पर दस वर्षों बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। लंबे समय से जर्जर इस सड़क की हालत को देखते हुए उत्तर के आयुष राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु के प्रयास से करीब सात करोड़ रुपये की लागत से इसका पुनर्निर्माण हो रहा है। रामपुर गांव के पास जर्जर पुलिया को ध्वस्त कर नवनिर्माण के लिए उसका अलग से टेंडर जारी किया गया। जिसके बाद पुलिया का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पुलिया निर्माण के चलते मार्ग अस्थायी रूप से बंद है, जिससे लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरने के कारण समस्या झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि तीन जिलों को जोड़ने वाला...