मधेपुरा, मई 3 -- शंकरपुर, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के रामपुर लाही गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में रस्तिेदार के घर गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और लाखों का सामान चुरा लिया। बताया गया कि सेवानिवृत्त सैनिक शिवनारायण यादव अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए थे। गुरुवार की सुबह जब वे लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने पांच लाख से अधिक सामान चुरा लिया। चोरी गए सामानों में शादी के लिए रखे गए कीमती आभूषण, तांबा और कांसे के बर्तन, कपड़े, लगभग 50 हजार रुपये नकद, गाड़ी और जमीन के जरूरी कागजात हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शंकरपुर थाना की पुलिस मौके पर ...