रामपुर, जून 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंजना में शुक्रवार रात छत पर सो रहा मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज को लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बरेली के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव मेहताब नगर निवासी नेतराम पुत्र लाखनलाल (35) अपने कुछ साथियों के साथ स्थानीय तहसील में धान की रोपाई के लिए आया था। यहां सभी लोगों ने कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंजना में एक मकान किराए पर ले रखा है। बीते शुक्रवार की रात सभी लोग भीषण गर्मी के चलते मकान की छत पर सो रहे थे। इसी बीच रात्रि में नेतराम को प्यास लगी और वह पानी पीने के लिय उठा और छत से नीचे उतरते समय नींद में होने की वजह से अचानक नेतराम का पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को...