रामपुर, जुलाई 27 -- जिले के 14 केंद्रों पर आरओ व एआरओ की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा में 6264 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सुबह से ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे। अधिकारियों की गाड़ियां प्रश्नपत्रों को लेकर केंद्रों पर पहुंचाया और केंद्र अधीक्षकों को प्राप्त कराया। केंद्र गेट पर परीक्षार्थियों की तलासी लेने और आवश्यक प्रपत्र देखने के बाद केंद्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों ने प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रों पर परीक्षा का संचालन देखा। सुबह से ही चौराहों पर परीक्षार्थियों की भीड़ थी। परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुचाने के लिए यातायात पुलिस ने ऑटो व अन्य साधनों का इंतेजाम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...